जिले में सुगम व दुर्गम विद्यालयों का ठीक से किया जाये निर्धारण: डीएम।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, जिले में सुगम व दुर्गम विद्यालयों का ठीक से किया जाये निर्धारण।
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के सृजन पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (एफएलएन) के लिए बेसिक स्तर पर समुचित वातावरण का सृजन करते हुए इसका मूल्यांकन किया जाए।
इसमें जो कमियां सामने आए उन्हें दूर करें। जिले में सुगम व दुर्गम विद्यालयों का ठीक से निर्धारण के लिए पुनः सर्वेक्षण किया जाए और मानक एवं छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। समग्र शिक्षा एवं पीएम श्री के अंतर्गत विद्यालयों के लिए आवंटित बजट को प्लानिंग के साथ सदुपयोग में लाया जाए। दैवीय आपदा एवं जिला योजना के अंतर्गत विद्यालयों में संचालित निर्माण कार्यो की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।