आस्था: राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली पहुंची चमोली।

आस्था: राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली पहुंची चमोली।

चमोली। नागपुर पट्टी के पोखरी विकास खण्ड के कुमेड़ा एवं उडामांडा गांव की आराध्य देवी मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की विग्रह डोली अपनी बद्रीनाथ यात्रा के तृतीय पड़ाव पर आज चमोली पहुंची।

आज सुबह मां राजराजेश्वरी इंद्रामती की डोली ने ग्राम कालेश्वर में अपने भक्तों को दर्शन दिए। भगवती ने गांव का भ्रमण करते हुए भक्तों का अर्घ्य, पत्र पुष्प, मिष्ठान स्वीकार करते हुए आशीष दिया।

यात्रा मार्ग में आज मां भगवती की डोली सर्वप्रथम कालेश्वर गांव से लंगासू पहुंची, जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा एवं भजन गाकर मां का स्वागत किया। मां राजराजेश्वरी इंद्रामती ने लंगासू में अपनी बहिन मां चंडिका से उसके मंदिर में जाकर भेंट की।

यात्रा जारी रखते हुए मां की विग्रहडोली ने मार्ग में बैडाणू, भकुंडा, सोनला, नंदप्रयाग मैठाणा, बाजपुर, कुहेड़ में भक्तों को दर्शन दिए एवं रात्रि प्रवास हेतु चमोली पहुंची।

मैठाणा एवं चमोली में कीर्तन मंडली की महिलाओं ने मां के भजन गाकर पुष्पवर्षा के साथ मां का स्वागत किया।

इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ग्राम प्रधान चंद्रमोहनसिंह नेगी, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, विकास खाली, भगवती रावत, चंद्रमोहन रावत, प्रियांशु रावत, पूरण सिंह नेगी, ज्ञान सिंह नेगी, ताजवर नेगी, दलवीर नेगी, अजीत नेगी, प्रमोद रावत, नीरज रावत, तानसिंह नेगी, नागेंद्र नेगी ढोलववादक कमल लाल, गोविंद लाल, सुरेश वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *