आस्था: बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ, कल सुबह 7 बजे पूर्ण विधि-विधान के साथ खोल दिए जाएंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट।

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ, कल सुबह 7 बजे पूर्ण विधि-विधान के साथ खोल दिए जाएंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग।
विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिंगलिंग भगवान केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंच गई है। ऊं नम् शिवाय, जय बाबा केदार के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने डोली का स्वागत किया।भगवान केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली चार दिनों की पैदल यात्रा के बाद गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे केदारनाथ धाम पहुंची। ऊं नम् शिवाय के उदघोष के साथ सेना के 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुन के साथ डोली का भव्य स्वागत हुआ।


बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तीर्थ पुरोहितों ने डोली का स्वागत कर बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि बाबा के कपाट शुक्रवार सुबह 07 बजे मंत्रोच्चारण के साथ देश- विदेश से बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मुख्य मंदिर सहित प्रांगण करीब 24 कुंतल फूलों के साथ सजाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *