नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में नंदानगर महाविद्यालय में “नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन” पर कार्यशाला की गई आयोजित।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदानगर(चमोली)।

नेहरू युवा केंद्र चमोली के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को “नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहीद जगदीश पुरोहित महाविद्यालय नंदा नगर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अब्दुल अहमद प्राचार्य महाविद्यालय नंदा नगर ने कहा कि नशीले पदार्थों का प्रयोग करने से ना केवल नशे की आदत पड़ जाती है बल्कि व्यक्ति की शारीरिक तथा मानसिक क्षमताओं व हानिकारक प्रभाव पड़ता है और युवा देश की नींव होते हैं।

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से आए ललित मोहन किमोठी ने युवाओं को कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक व आर्थिक हानिकारक प्रभाव होते हैं। जैसे शारीरिक व मानसिक तनाव, संक्रामक बीमारियों और स्वास्थ्य खराब होना, स्वभाव में अचानक बदलाव आना, खेल कूद मनोरंजन गतिविधियों में रुचि न होना आदि। इससे बचने के लिए युवाओं को ऐसे साथियों के साथ ना रहे जो नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं।

थाना नंदप्रयाग से आए थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर थाना ने कहा कि वर्तमान समय में नशे के कारोबार में कम समय में अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से नशा तस्करों द्वारा युवाओं को नशे की इस घोर कृत्य में धकेला जा रहा है, जिससे युवा वर्ग नशे के जंजाल में फंसे जा रहे हैं ज्यादातर नशीले पदार्थों को साथियों के प्रभाव से आजमाने के उद्देश्य से शुरू किया जाता है। व्यक्ति इसका आदि बन जाता है वह व्यक्ति फिर उसे छोड़ नहीं पता न सिर्फ पदार्थों के प्रयोग से परिवार में बिखराव तथा सामाजिक ताने बाने का टूटने का खतरा उत्पन्न होता है और ग्रसित युवाओं को युवाओं के द्वारा ही इस घृणित कार्य से मुक्त करवाने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है।

कार्यक्रम में विषय आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र चमोली द्वारा नगद पुरस्कार दिया गया और साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य प्रतिभागियों को सात्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ श्रीमती बबीता रावत स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र चमोली द्वारा भी उपरोक्त विषय और माय भारत पर जानकारी प्रदान की गई, रेखा नेगी, प्रवीण बहुगुणा (काउंसलर), सलमान खान, रवि पंत आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed