*बीएड विभाग द्वारा ई -कंटेंट डेवलपमेंट पर किया गया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।*
*बीएड विभाग द्वारा ई -कंटेंट डेवलपमेंट पर किया गया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।*
पैठाणी(पौड़ी)।राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के बीo एडo विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला का द्वितीय दिवस छात्र छात्राओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन डॉo ललित मोहन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर द्वारा ई- कंटेंट डेवलपमेंट, वीडियो क्रिएशन सॉफ्टवेयर, वीडियो एडिटिंग, वीडियो अपलोडिंग ऑन यूट्यूब, इंडिपेंडेंट एप्लीकेशन फॉर टीचिंग आदि महत्वपूर्ण विषयों को छात्रों के सम्मुख स्पष्ट किया गया एवं छात्रों से अभ्यास करवाया गया।
कार्यशाला का समापन, समापन समारोह द्वारा हुआ जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo जितेंद्र नेगी द्वारा रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं बीo एडo विभागाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार मिश्रा द्वारा कार्यशाला की संक्षिप्त समीक्षा प्रस्तुत की गई। बीo एडo विभागीय परिषद के सचिव डॉo उमेश चंद्र बंसल द्वारा इस कार्यशाला की उपलब्धियों का वर्णन किया गया एवं कार्यशाला की संयोजक डॉ दुर्गेश नंदिनी द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डॉo शिवेंद्र सिंह चंदेल, डॉo प्रदीप कुमार, डॉo मनोज सिंह, डॉ श्याम मोहन सिंह, डॉ वंदना सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉo अखिलेश सिंह द्वारा किया गया।