चेपड्यो में “हैशटैग बिलिवर फाउंडेशन” द्वारा “नशे में जीवन या जीवन का नशा” पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/नवीन चन्दोला।

पहाड़ों में युवा समाज में जहर की तरह तेजी से फैलती नशे की लत के खिलाफ जागरुकता की परिभाषा को एक अद्भुत व आकर्षक रुप देता मंच पहाड़ी थिएटर का लाजवाब कर देने वाला नुक्कड़ नाटक “नशे में जीवन या जीवन का नशा” बीते महीनों से न केवल विकासखंड थराली अपितु जिला चमोली में चर्चा का विषय बना हुआ है।

नाटक की आयोजक संस्था हैशटैग बिलीवर फाउंडेशन द्वारा थियेटर एंड आर्ट वर्कशॉप के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण स्कूली बच्चों को नुक्कड़ नाटक का 14 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गांव -गांव, सड़क, चौराहों पर छात्र कलाकारों की टीम नुक्कड़ नाटक के प्रभावशाली प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपने सामाजिक सन्देश कि ओर आकर्षित करने में निरंतर सफल हो रही है।

थराली ब्लॉक के अन्य राजकीय उच्च विद्यालयों में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने के बाद संस्था द्वारा आज शनिवार को शहीद भवानी दत जोशी राजकीय इंटर कॉलेज चेपड्यो में 14 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ नाटक की प्रस्तुति स्कूली छात्रों द्वारा दी गई, जिसमें जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया, आदि सभी उपस्थित रहे।

नाटक मंचन की सराहना करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकार ने कलाकार बच्चों व संस्था हैशटैग बिलीवर की संस्थापक कंचन रावत को इस तरह के जागरुक कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहने को प्रोत्साहन दिया,इसके उपरांत इस नाटक की प्रस्तुति चेपड्यो गांव के बीच बाजार में हुई, जिससे की नाटक का सन्देश आम जनता के बीच भी बुलंद हो सके।

नाटक के माध्यम से जहां एक ओर नशा मुक्त समाज नशे के कु परिणामों को उजागर करता दिखा, वहीं दूसरी ओर नशा लुफ्त समाज स्वयं मैदान में उतर अपनी दलीलें देता दिखा, किंतु अंत में नशा मुक्त समाज की मेहनत रंग लाई, जब वाद- विवाद के बीच नशा लुफ्त की समझ में बात आई, फिर युवा समाज ने एक होकर बदलावकारी कदम उठाया और नशे की लत शौक और मांगों पर ताला लगवाया, नशे की समस्या से समाधान तक की कहानी कहता यह नाटक प्रस्तुति सरल किंतु सार्थक प्रयास रहा, जिसकी प्रशंसा न केवल ग्रामवासीयों द्वारा हुई, बल्कि गुजरते मुसाफिरों की खुली चर्चाओं में भी दिखी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली धर्म सिंह रावत, प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गड़िया, हैशटैग बिलिवर फाउंडेशन की संस्थापक कंचन रावत, विद्यालय के प्रबंधक नवनीत रावत, प्रबंध समिति के अध्यक्ष उदय शाह, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलू शाह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *