महाविद्यालय जोशीमठ में हिंदी दिवस पर की गई गोष्ठी आयोजित।
जोशीमठ महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर विभिन्न कार्यक्रम किये गए आयोजित।
जोशीमठ। आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को रा0 स्ना0 महाविद्यालय जोशीमठ में हिंदी विभाग एवं एन्टी ड्रग सेल के तत्वावधान में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी0 एन0 खाली द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी मातृभाषा ही नही बल्कि हिंदी हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम भी है। हम हिंदी केभावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा नशा मुक्ति के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
हिंदी/अंग्रेजी के साहित्यकार एवं अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रो. चरण सिंह केदारखण्डी ने देश के स्वाधीनता संग्राम में हिंदी के द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखाँकित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को हिन्दीबक प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सृजनात्मक लेखक और सोशल मीडिया का उपयोग करने का सुझाव दिया।
भौतिक विज्ञान के सहायक प्रो. डॉ नवीन कोहली ने छात्र-छात्राओं को नशे से समाज को हो रहे नुकसान और दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु0 नैना, कु0 अनुपम व दीपशिखा द्वारा काव्यपाठ किया गया।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्रो0 किशोरी लाल रंवाटा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री धीरेंद्र डुंगरियाल सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।