व्यावसायिक महाविद्यालय बनास (पैठाणी) में नशामुक्त देवभूमि पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।
पौड़ी। व्यावसायिक महाविद्यालय बनास (पैठाणी) में नशामुक्त देवभूमि पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।
आज दिनाँक 27/02/2022 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास(पैठाणी) में प्राचार्य (प्रो0) डी0एस0 जी के निर्देशानुक्रम एवं IQAC सेल के तत्वावधान में एंटी-ड्रग सेल द्वारा “नशामुक्त देवभूमि” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुधीर कोठियाल ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई तथा 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने का आव्वाहन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ गौरव जोशी एवं डॉ संदीप भट्ट ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारियां दी।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा कु0 कंचन, कु0 यशोदा एवं छात्र ऋषव अपने विचार रखे।