*चमोली का एक लाल राजौरी में दुश्मनों से लोहा लेते हुआ शहीद।*
*बिग ब्रेकिंग: चमोली का एक लाल राजौरी में दुश्मनों से लोहा लेते हुआ शहीद।*
चमोली। गैरसैण के कुनिगाड मल्ली के 9th पैरा के रूचिन रावत पुत्र श्री राजेंद्र सिंह रावत आज राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए हैं, इनके साथ ही भारतीय सेना के 5 जांबाज सैनिक भी भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं। इस सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। कल शहीद रुचिन का शव उनके गांव मुसनी कुनिगाढ़ पहुचेगा एवं पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।