यहाँ किया गया बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन, 64 शिकायतें हुई दर्ज।*
बदलता गढवाल ब्यूरो(29 अप्रैल 2023)। कर्णप्रयाग ब्लॉक के बैनोली में बहुउद्देश्यीय शिविर का किया गया आयोजन।*
कर्णप्रयाग। जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हेतु शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकासखंड कर्णप्रयाग के ग्राम बैनोली (श्लेश्वर) में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 64 शिकायतें दर्ज की। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बहुउदेशीय शिविर में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से 255 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया।