प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले नन्दादेवी मेला को लेकर हुई बैठक, 21 से 23 मार्च तक आयोजित होगा मेला।

चमोली। 21 से 23 मार्च को होने वाले उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध नन्दा देवी मेला नौटी को लेकर हुई बैठक।

चमोली के नन्दा देवी सिद्ध पीठ नौटी में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला नन्दा देवी मेला इस वर्ष आगामी 21 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाऐगा।
यह निर्णय मेला समिति के अध्यक्ष भुवन नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

लोक निर्माण विभाग नौटी के निरीक्षण भवन में हुई बैठक में कहा गया कि इस बर्ष भी भुवन नौटियाल की अध्यक्षता में गठित विगत मेला समिति को ही सर्व सम्मति से मेले को भव्य व ऐतिहासिक बनाने का निश्चय किया गया।

बैठक में उद्घाटन के लिऐ क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रीगणों को आमंत्रित करने का भी निर्णय लिया गया। मेले में सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही विभागीय स्टाल, महिला मंगल दलों, शिक्षण संस्थाओं, संस्कृति, सूचना, वन विभाग के सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम, वॉलीबॉल टूर्नामेंट, लॉटरी आदि आकर्षक आयोजन भी होंगे। लाटरी के संयोजक विक्रम सिंह चौधरी व वालीबॉल के संयोजक कुशलानन्द गैरोला बनाऐ गये हैं। आगामी बैठक दो मार्च को होगी।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सगोई, प्रधान रीना नौटियाल, सुभाष नौटियाल, विनोद नौटियाल, हर्षवर्धन नौटियाल, विक्रम चौधरी, कैलाश नौटियाल, कुंवर सिंह चौधरी, अरूण मैठाणी, गोवर्धन कैलखुरा, पवन रावत, गजेन्द्र नेगी, मनवर सिंह रावत, राजेश सिमल्टी, सनोद नौटियाल, दिनेश कपरूवान, कुन्दी लाल आदि ने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *