गौचर: पालिका सभागार गौचर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बीएलओ सहित विभिन्न संगठनों की हुई बैठक।

पालिका सभागार गौचर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बीएलओ सहित विभिन्न संगठनों की हुई बैठक।

गौचर (चमोली)।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत SVEEP कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान हेतु नगर क्षेत्र गौचर के सामाजिक संगठनों / RWA / मौहल्ला एसोसिएशन /जनप्रतिनिधियों के साथ नगर क्षेत्रान्तर्गत कार्य कर रहे बी०एल०ओ० की बैठक आयोजित हुई।

शुक्रवार को नगरपालिका गौचर के सभागार में पालिका के अधिशासी अधिकारी जे. पी. उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बी०एल०ओ० द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत मतदान हेतु आम जनमानस को जागरुक किये जाने सम्बन्धी विचार प्रस्तुत किये गये। जिससे कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं की संख्या में अधिक वृद्धि हो सकें।

इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, विभिन्न सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधि/ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष व सरपंच व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, राजेश खत्री, पारेश रौथाण, महेन्द्र सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह कनवासी, गजेन्द्र सिह नयाल, मदन सिंह कनवासी, सचिन बिष्ट, बलवीर सिंह राणा, राकेश कुमार, एवं बी०एल०ओ० बिरेन्द्र सिह नेगी, सुभाष सती, देवेन्द्र पुरोहित, श्रीमती अन्जू बिष्ट, जगदीश सिंह पंवार, कमला देवी, अधिशासी अधिकारी जे०पी०उनियाल, लिपिक सुबोध रावत, रघुनाथ सिह खत्री, जयदीप सिंह, भरत सिंह, लक्ष्मण सिंह, नागेन्द्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed