पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस एकादश और पत्रकारो के बीच खेला गया मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच, पुलिस टीम रही विजेता।


बदलता गढ़वाल ब्यूरो(19 फरवरी)
पुलिस व पत्रकार एकादश के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच, पुलिस रही विजेता।
नशे से दूर रहने का संदेश के लिए खेला गया सद्भावना मैच।

पुलिस मैदान गोपेश्वर में पुलिस एकादश और पत्रकारो के बीच खेले गये मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच में पुलिस टीम विजेता रही ।

पुलिस मैदान में खेले गए क्रिकेट मैच का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर ललित नारायण ने किया।
पत्रकार एकादश ने पहले टॉस जीतकर पहले बलेबाजी का निर्णय लिया। पत्रकार एकादश की टीम ने पुलिस एकादश के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन बनाए। पुलिस एकादश की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक 60 रन पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बनाये।

इस अवसर पर पुलिस टीम की कप्तानी करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबा ने कहा कि *यह मैच मैत्रीपूर्ण सद्भावना मैच नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता के आह्वान के संकल्प के साथ खेला गया समाज के हर वर्ग में सद्भावना के उद्देश्य से जनजागरुकता के तौर पर आयोजित किया गया।

यह मैच खेल भावना के अनुरुप सद्भावना संदेश देने में सफल रहा। नशे के दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ-साथ समाज की भूमिका भी अहम होती है। सभी लोग नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें।

मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर ललित नारायण मिश्र ने कहा कि युवा नशे से दूर रह कर शिक्षा व खेल की गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। खेल युवाओं को नशे से दूर रखता है, ऐसे में युवाओं को खेलों से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से जुडऩे वाला युवा हर प्रकार के नशे से दूर रहता है। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, ,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकांत सेमवाल सहित वरिष्ठ पत्रकार बंधु एंव पुलिस के अधि0/कर्म0 मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed