*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंथन शिविर का किया गया आयोजन।*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंथन शिविर का किया गया आयोजन।*
गोपेश्वर। जिले के विकास का खाका तैयार करने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में मंथन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्वजनों, समाजसेवियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। मंथन शिविर को जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल बताते हुए प्रबुद्वजनों ने इसकी सराहना भी की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के उदेश्य से सभी के सुझाव लिए जा रहे है। ताकि स्थानीय समस्याओं एवं उनके समाधान के हिसाब से योजनाएं बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार संवाद जारी रहेगा। कोई भी अच्छा सुझाव हो तो अवश्य बताएं।