जल जीवन मिशन में हुआ घोटाला, जल निगम और जिला पंचायत के जेई के खिलाफ थाना थराली में दी गई लिखित तहरीर
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/गिरीश चंदोला।
जल जीवन मिशन और जिला योजना के तहत थराली के सुनला गाँव में बिछाई गई पाइप लाइन में हुई अनियमिता को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता गोपाल वनवासी ने थाना थराली में जल निगम के कनिष्ठ अभियंता हेमन्त कुमार और जिला पंचायत के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप नेगी और अन्य के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
जल जीवन मिशन के तहत थराली और देवाल में 88 जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं की जांच के आईटीआई कार्यकर्ता गोपाल वनवासी ने शिकायती पत्र भेजा था इसके बाद जिलाधिकारी ने पेयजल योजना की जांच के लिए राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, कोषाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और जांच टीम के अध्यक्ष थराली उपजिलाधिकारी अबरार अहमद को जांच करने के निर्देश दिए गये।
सुनला गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना में पाईप लाइन जल निगम द्वारा 4025 मीटर पाइप लाइन एमबी बनाकर भुगतान किया गया, जबकि जांच टीम को मौके पर महज 2649 मी० पाइपलाइन ही बिछाई मिली और 1375.10 मी0 पाईप लाईन कम पाई गई। और जब इसी पाइप लाइन को जिला योजना में भी बनाया दिखाया गया है और जिला योजना के 15वें वित से 2 लाख 30 हजार रुपये का भुगतान जिला पंचायत से भी किया गया है एक ही स्टैंड पोस्ट को दोनों विभाग अपना-अपना बता रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता वनवासी ने कहा कि जिला योजना में ऐसी कोई लाइन ही नहीं बिछाई गई है, उन्होंने पेयजल योजना में गड़बड़ी करने वाली के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही थराली थाने में लिखित शिकायत भी दी है।
थराली उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि सुनला गांव में जल जीवन मिशन के तहत जो जांच की गई थी उसकी रिपोर्ट उच्चा धिकारियों को भेज दी गई है। जांच में पाइप लाइन 1375.10 मीटर कम पाई गई