नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में स्त्री रोग विशेषज्ञ और अन्य टेक्निकल स्टाफ की शीघ्र तैनाती को लेकर किया धरना प्रदर्शन

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर ने शुक्रवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में महिला रोग विशेषज्ञ और अन्य टेक्निकल स्टाफ की शीघ्र नियुक्ति को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिला अस्पताल गोपेश्वर में महिला रोग विशेषज्ञ न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ और अन्य टेक्निकल स्टाफ की शीघ्र तैनाती को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि यदि जिला अस्पताल में शीघ्र महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही हुई तो कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय जनता के साथ एक उग्र आंदोलन करेगी। इसके साथ ही बताया कि विगत 08 अगस्त को प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया बल्कि जिला अस्पताल की स्थिति बदहाल होकर एक रेफर सेंटर बन कर रह गया।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष उषा रावत, दसौली ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सजवान, आनंद सिंह पंवार वरिष्ट उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चमोली, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, योगेन्द्र बिष्ट अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर, पूर्व प्रदेश सचिव ओमप्रकाश नेगी, महामंत्री राजेश्वरी देवी, उपाध्यक्ष विजया कंण्डारी, कर्मचारि संघ उपाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्या पुरोहित, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण, उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, सेवा निवृत प्रधानाचार्य शूरसिंह बिष्ट, वरिष्ट कांग्रेसी नेता योगेन्द्र वर्तवाल, वरिष्ट कांग्रेसी नेता महेंन्द्र नेगी, अधिवक्ता अरुणा डनवासी,पूर्व प्रधानाचार्य गिरीश आर्य,नगर उपाध्यक्ष मदन लोहानी,बूथ अध्यक्ष विक्रम शाह, पूर्व सभासद राजेन्द्र लाल, ऊषा फर्सवाण, देवेन्द्र फर्सवाण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed