देवाल ब्लॉक में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन। 106 शिकायतें हुई दर्ज, 76 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण।
बदलता गढ़वाल (25 फरवरी)देवाल। देवाल ब्लॉक में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन।
106 शिकायतें हुई दर्ज, 76 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण।
जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण के लिए शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव वाण में बहुउदेशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रीय जनता ने 106 समस्याएं/शिकायतें दर्ज की।
जिसमें से 76 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। बहुउदेशीय शिविर में लगे विभागीय स्टाॅलों के माध्यम से 450 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। मत्स्य विभाग के माध्यम से मत्स्य पालकों की आजीविका संबर्धन के लिए मनु मत्स्य जीवी सहकारी समिति को रेफ्रिजरेटर मत्स्य वैन उपलब्ध करायी गयी। मौके पर 05 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।