अच्छी ख़बर: नई टिहरी महाविद्यालय की डा. तनु मित्तल डिजिटल वालंटियर अवार्ड से सम्मानित, सूचना अधिकारी का पद छोड़कर चुना शिक्षा का क्षेत्र।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
नई टिहरी।

आज सोशल मीडिया पर तनु मैम सोशियोलॉजी वाली के नाम से छात्र-छात्राओं को दे रही शिक्षा।

हजारों युवाओं के लिए बनी ही एक मिशाल, महाविद्यालय के साथ साथ यू ट्यूब के माध्यम से हजारों छात्र छात्राओं के बेहतरी के लिए कर रही काम।

सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ फैलने वाली भ्रामक खबरों का खंडन करने के लिए पौड़ी पुलिस प्रदान किया डिजिटल वालंटियर अवार्ड।

राजकीय स्ना0 महाविद्यालय नई टिहरी में समाजशास्त्र की प्राध्यापिका डा. तनु मित्तल को स्वतंत्रता दिवस पर पौड़ी पुलिस ने डिजिटल वालंटियर अवार्ड से सम्मानित किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड ही नहीं देश भर के छात्र/छात्राओं के बीच अपने यूटयूब चैनल तनु मैम सोशियोलॉजी से पहचानी जाने वाली डा. तनु मित्तल ने सूचना अधिकारी का पद छोड़कर अध्यापन का काम चुना। इस काम में उनकी छात्र/छात्राओं की बेहतरी के प्रति कटिबद्धता देखते ही बनती है।

उन्होंने छात्र/छात्राओं के भविष्य और बेहतरी के लिए सोशल मीडिया का अच्छा उपयोग किया। उनके यूटयूब चैनल tanumam sociology wali इस बात का साक्ष्य है।

समाज में जागरूकता के मोर्चे पर भी डा. तनु मित्तल आगे रही है। इस बात को पुलिस तक ने महसूस किया।मीडिया, सोशल मीडिया और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ फैलने वाली भ्रामक खबरों का खंडन करने के लिए पौड़ी पुलिस डिजिटल वालंटियर अवार्ड प्रदान किया गया है।

15 अगस्त 2024 को पौड़ी के जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु माननीय कबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश्वर सिंह, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान, माननीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

डॉ तनु मित्तल उत्तराखंड पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप और नशा मुक्ति पर कार्य कर रही हैं। आप उत्तराखंड पुलिस की ऐच्छिक ब्यूरो समिति की भी सदस्य हैं जिसमें आपके द्वारा समय-समय पर महिला काउंसलिंग में प्रतिभाग किया जाता है।

उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डॉ तनु मित्तल समय-समय पर अपना योगदान देती है। पौड़ी गढ़वाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा भी डॉ० तनु मित्तल को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

डॉ तनु मित्तल के द्वारा अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है(tanumam sociology wali) जिसके माध्यम से वह छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती हैं और समय-समय पर जागरूक करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *