गोपेश्वर: एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम प्रकृति संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा–रघुबीर बिष्ट*

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिस प्रकार से समाज सेवी संस्थाएं युवक मातृशक्ति विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं एवं संभ्रांत व्यक्तियों भूतपूर्व सैनिकों अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा जिस प्रकार से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को आत्मसाथ कर प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं पौधारोपण किया जा रहे हैं वह समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गोपेश्वर एवं भेषज संघ जनपद चमोली के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय वृद्ध आश्रम गोपेश्वर के आसपास के जंगलों में औषधि युक्त पौधे एवं फलदार पौधों के रोपण कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जनपद रुद्रप्रयाग के सह प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि हर वर्ष वन विभाग एवं रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से फलदार पौधों एवं अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण पूर्व में किया जाता था परंतु उसके संरक्षण की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकारी तंत्र ही लेता था वर्तमान समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि देश का प्रत्येक नागरिक एक पेड़ मां के नाम लगे और वर्ष भर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं लेनी होगी इसी के तहत आज समाज का प्रत्येक वर्ग, सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग, विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं, समाजसेवी संस्थाएं स्वयं सहायता समूह, पत्रकार बंधु, शिक्षक बंधु ,व्यापारी बंधु, औद्योगिक क्षेत्र के सभी संगठन एवं किसान, संभ्रांत नागरिक, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल संगठन सभी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं जिससे भविष्य में पर्यावरण के प्रति समाज में एक नई जागरूकता पैदा हुई है और पेड़ को मां के नाते से जोड़कर उसके प्रति स्नेह श्रद्धा का भाव सभी में व्याप्त हो रहा है यह सफल प्रयास चिरकाल तक चलने वाला है और इससे पर्यावरण का संरक्षण होगा पर्यावरण असंतुलन के कारण जिस प्रकार से अनेकों प्रकार की आपदाएं अथवा मौसम के असंतुलन को भी यह कार्यक्रम संतुलन बनाने में कामयाब होगा हम सबको प्रयास पूर्वक इस अभियान में सहयोग कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान भविष्य की पीढ़ी के लिए धरोहर के रूप में संजोये रख कर प्रस्तुत करना होगा। यह प्रयास निरंतर चलना चाहिए और सभी देश के नागरिकों को जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना अमूल्य योगदान देना होगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह राणा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पूर्व जिला सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत पूर्व भेषज संघ अध्यक्ष सतेन्द्र असवाल, भेषज संघ के सचिन विवेक मिश्रा, महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती चंद्रकला तिवारी श्रीमती नदी राणा श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट श्रीमती ज्योति मैठानी मंडल महामंत्री उपेंद्र भंडारी पूर्व पार्षद सुधीर तिवारी प्रदीप रावत सुरेंद्र सिंह नेगी सतीश प्रदीप नेगी पूनम सावित्री सुशीला ने आंवाला, हेड़ा ,बहेड़ा, आम आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया एवं समय-समय पर इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी सभी कार्यकर्ताओं ने ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed