थराली: प्राणमती नदी का उफान बहा ले गया थराली-सूना के ग्रामीणों की आवाजाही की उम्मीद।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
थराली/गिरीश चंदोला।
चमोली के थराली में बीती रात हुई तेज मूसलाधार बारिश से सोल क्षेत्र से बहने वाले प्राणमती गधेरे के फिर एक बार उफान में आने से थराली , सूना को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन वैली ब्रिज के कई पार्ट्स बह गए वही पिंडर नदी और प्राणमती नदी का जल स्तर बढ़ने से हाईवे पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।
पीएमजीएसवाई की सड़क का भी एक हिस्सा प्राणमती के उफान में बह गया जिससे थराली सूना के ग्रामीणों की आवाजाही की उम्मीदें भी अब धुंधली होती दिखाई दे रही हैं क्योंकि लगातार बारिश और और प्राणमती के उफान से जहाँ एक ओर इस जगह पर निर्माण कार्य करना मुश्किल हो चला है वहीं वैली ब्रिज का स्पान बढ़ने और पीएमजीएसवाई की सड़क का एक हिस्सा बह जाने से लोक निर्माण विभाग को यहां पर ग्रामीणों की आवाजाही के विकल्प तलाशने में समय लगना लाजमी है।
प्राणमती के उफान से जहां निर्माणाधीन वैली ब्रिज के पार्ट्स बह गए वहीं ग्रामीणों की कृषि भूमि भी बही है और प्राणमती गधेरे का रुख थराली गांव की ओर बदल गया है