गोपेश्वर महाविद्यालय में हरेला पर किया पौधरोपण
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को पौध रोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।
महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर रेंजर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
पौध रोपण के पश्चात स्वयं सेवियों द्वारा परिसर में साफ सफाई अभियान भी चलाया गया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रोवर प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी ने कहा कि मानव व प्रकृति के बीच एक गहरा संबंध है जिसके प्रति संवेदनशील होने की आज अत्यंत आवश्यकता है।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ ललित तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी आदि मौजूद रहे।