देवाल: हरेला लोकपर्व में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
देवाल/नवीन चंदोला
देवभूमि मत्स्य जीवी सहकारी समिति ल्वाणी द्वारा हरेला महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मत्स्य प्रक्षेत्र ल्वाणी मे वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह की अगुवाई मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत माल्टा, नींबू, तेजपता सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधों का रोपण किया,इस अवसर पर समिति के सदस्यों को रोपित पौधों के संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का प्रकृति से जुड़ा लोक पर्व हरेला हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश भी देता है, धरती के तापमान मे वृद्धि, बारिश की कमी सभी बिगड़ते पर्यावरण का प्रभाव है,हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना है तभी हम आने वाली पीढ़ी को कुछ दे सकते है।
इस अवसर पर मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला सयोंजक मोहन सिंह गाँववासी, समिति के अध्यक्ष खड्क सिंह, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह, हीरा सिंह रूपकुण्डी, दर्शन सिंह, नरेन्द्र सिंह, दयाल सिंह समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।