गोपेश्वर: बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र भंडारी को भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओ के साथ बैठक, भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी की जिताने का लिया संकल्प।
बदलता गढ़वाल न्यूज
गोपेश्वर।
बद्रीनाथ विधान सभा उपचुनाव में राजेंद्र भंडारी को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक आहुत की. बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि बद्रीनाथ उपचुनाव को भी पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह पूरी मेहनत और लगन के साथ लड़ेगी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलवाएगी।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी को पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। जिलाअध्य्क्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि उपचुनाव को लेकर योजना बनाई गई है कि हर शक्ति केंद्र पर प्रभारी, बूथ स्तर पर पूरी मेहनत से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। बताया कि जिला के प्रभारी मंत्री भी पूरे चुनाव में मौजूद रहेंगे।
इस दौरान बद्रीनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर वो क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। कहा कि विपक्ष में रहते हुए आम जनमानस के लिए विकास संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे थे,राजेंद्र भंडारी ने कहा कि बद्रीनाथ की जनता उन्हें इस उपचुनाव में अपना आशीर्वाद देगी व भारी मतों से जीत दिलायेगी। कहा कि वो जनपद चमोली में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों के लिए सरकार के साथ मिलकर जनता को लाभ पहुंचाएंगे।
बैठक में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एडवोकेट धूम सिंह नेगी,वरिष्ठ भाजपा नेता और जिलापंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, जिला भाजपा महामंत्री कुलदीप वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल,तारेंद्र थपलियाल, गजपाल बर्तवाल, बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समित सद्स्य विरेन्द्र असवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, भाजपा मंडल महामंत्री दीपक पंत, रोहिताश पुरोहित,जिला आईटी सेल सहप्रभारी शशांक राणा,जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेन्द्र सिंह रावत, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, जिला कार्यलय प्रभारी बिनोद कनवासी, भाजपा नेता मनोज कुमार, प्रभाकर भट्ट, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपेश्वर महेंद्र राणा जी, संजय बर्तवाल, दशोली किसान मंडल अध्यक्ष गजेंद्र असवाल, मोहन सती, प्रदीप बर्तवाल, मनदीप फर्सवां, अरविंद कुंवर, प्रिंस कुंवर, राजेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे