गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी*
*गोपेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी*
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विकसित भारत के व्यावहारिक स्वरूप विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के चार धामों को आधार बनाते हुए धार्मिक अर्थशास्त्र को उत्पादक स्वरूप प्रदान किया जा सकता है।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ एसके लाल ने बताया कि युवाओं को क्षमतानुसार रोजगार दिलाने के लिए ठोस आर्थिक नीतियां बनाई जानी आवश्यक है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह की गोष्ठियों से शोधार्थियों में नवीन दृष्टिकोण विकसित होता है।
इस अवसर पर डॉ बीपी देवली, मीडिया प्रभारी डॉ डीएस नेगी, डॉ अभय कुमार, डॉ आरके यादव, डॉ राकेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।