जोशीमठ महाविद्यालय में श्रीमाँ के 145 वें जन्म दिवस पर “भारत और विश्व के लिए” श्री माताजी का संदेश विषय पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन।


जोशीमठ। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में श्रीमाँ के 145 वें अवतरण दिवस पर “भारत और विश्व के लिए श्री माताजी का संदेश विषय पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन।


मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विश्वनाथ खाली ने भारत को एक आध्यात्मिक संस्कृति का केंद्र बताते हुए कहा कि श्रीमाँ का भारत की भूमि पर आगमन एक महान घटना है… उन्होंने महायोगी श्रीअरविन्द के जीवन और संदेश का स्मरण किया और युवाओं का आह्वान किया कि वे भारत की योग परम्परा की विरासत पर अपने जीवन का निर्माण करें…

अँग्रेजी विभाग की छात्रा कु. मेघा सनवाल ने श्रीमाँ का जीवन परिचय दिया ।

मेरे द्वारा श्रीमाँ के जीवन पर बीज व्यख्यान दिया गया।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. Gopal Semwal सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ. सुमन सिंह राणा, डॉ. आनंद कुमार ,डॉ. नवीन कोहली, डॉ. राहुल तिवारी, N CC ऑफिसर डॉ. राजेन्द्र सिंह , डॉ.मुकेश चंद्र, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. बीना शर्मा, Dr Dr-Monika Sati , श्रीमती रचना, डॉ. पवन कुमार, डॉ. धीरेंद्र डुंगरियाल , रणजीत सिंह , जगदीश लाल ,अनीता , श्रीमती नंदी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed