गोपेश्वर महाविद्यालय में वनस्पति विभाग द्वारा बागवानी एवं चार्ट मॉडल प्रतियोगिता की गई आयोजित, चार्ट-मॉडल में नैना रही प्रथम।
गोपेश्वर महाविद्यालय में बागवानी एवं चार्ट मॉडल में नैना रही प्रथम।
गोपेश्वर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली के वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद द्वारा सोमवार को बागवानी तथा चार्ट-मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बागवानी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा वानस्पतिक उद्यान में पौधारोपण किया गया। जिसमें ट्यूलिप ग्रुप प्रथम, हिबिस्कस ग्रुप द्वितीय और बुरांस ग्रुप तृतीय रहे।
चार्ट-मॉडल प्रतियोगिता में नैना प्रथम, तान्या व रिया द्वितीय और किरन व बबीता तृतीय रहे। इस अवसर पर विभाग प्रभारी डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ रूपेश कुमार, डॉ भावना मेहरा, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ दीपक दयाल उपस्थित रहे।