गोपेश्वर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गोपेश्वर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिता।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गोपेश्वर महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग ने आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिता।
गोपेश्वर।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के गृह विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पारंपरिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम, अंकिता ने द्वितीय तथा खुशी और दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में भागीरथी ग्रुप ने प्रथम, अलकनंदा ग्रुप ने द्वितीय तथा मंदाकिनी ग्रुप द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता में बुरांस ग्रुप प्रथम, घुघुती ग्रुप द्वितीय तथा काफल व तीलू रौतेली ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे। गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ रंजू बिष्ट ने छात्राओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निर्णायक डॉ मनीष डंगवाल, डॉ भावना मेहरा, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ दीपक दयाल, डॉ ललित मोहन तिवारी उपस्थित रहे।