गौचर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की प्रमुख लाभार्थी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की प्रमुख लाभार्थी योजनाओं से लोगों को जागरूक किया गया।
गौचर(चमोली)।
नगरपालिका क्षेत्र गौचर में पालिका परिषद के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकारी एवं अर्ध सरकारी विभागों द्वारा अपने – अपने विभागों के स्टाल लगाए गये तथा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने विभागों से संबंधित भारत सरकार की प्रमुख लाभार्थी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ – साथ विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुऐ इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कैंप, हौम्योपैथिक कैंप, आयुष्मान कार्ड कैंप, पीएम उज्जवला कैंप, आधार अपडेशन शिविर लगाऐ गये। तथा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, एसबीआई, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब बैंक, सेंट्रल बैंक, जिला सहकारी बैंक की शाखाओं द्वारा अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नवीन टाकुली, भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, निर्वतमान पालिका सभासद सुरेन्द्र लाल, पालिका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अलावा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ज्योति प्रकाश उनियाल, अवर अभियंता राजीव चौहान, लिपिक सुवोध रावत, लक्ष्मण सिंह भंडारी, रघुनाथ सिंह खत्री, अनिल रावत, जयदीप सिंह, भरत सिंह, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।