गैरसैंण: भराड़ीसैंण में सम्भावित विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण भराड़ीसैंण क्षेत्र का भ्रमण कर किया गया मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण।
भराड़ीसैंण में सम्भावित विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण भराड़ीसैंण क्षेत्र का भ्रमण कर किया गया मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण।
गैरसैंण/चमोली।
विधानसभा भराडीसैण में सम्भावित विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा दिनाँक 06 फरवरी 2024 को पुलिस अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण भराड़ीसैंण क्षेत्र पुलिस लाइन भराड़ीसैंण, हेलीपैड, विधानसभा भवन का भ्रमण कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत आवश्यकताओं, पुलिस कर्मियों हेतु भोजनालय, आवासीय बैरिक, बिजली, पानी, शौचालयों आदि का निरीक्षण कर तैयारियों को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए-
भराड़ीसैंण में निर्मित पुलिस बैरिकों में पानी, बिजली, महिला एवं पुरुष शौचालयों, स्नानागार, भोजनालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित कर ली जाए। इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्था हेतु बैरिकों के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था की जाय़।
पुलिस/पीएसी कर्मियों के ठहरने हेतु चयनित विद्यालयों/स्थानों में पानी, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाय़।
सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर लगाए जाने वाले सम्भावित स्थानों का चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें।
पुलिस बल की नियुक्ति हेतु अतिसंवेदनशील एवं संवेदशील ड्यूटी प्वाइंट्स चिन्हित कर लिए जाएं।
विधानसभा सत्र के दौरान स्थापित की जाने वाली अस्थाई जेलों हेतु स्थान चिह्नित कर व्यवस्थायें दुरूस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से वॉच टॉवर बनाये जाने, बैरीकेटिंग एवं बरियर लगवाए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द सिंह रावत, थानाध्यक्ष गैरसैण उ0नि0 श्री ध्वजवीर पंवार, उ0नि यातायात चमोली श्री दिगम्बर उनियाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।