कोटद्वार: गहरी नींद में सोया हुआ है कोटद्वार का आबकारी विभाग।
गहरी नींद में सोया हुआ है कोटद्वार का आबकारी विभाग
बाजार पुलिस चौकी की बगल में संचालित वाइन सोप के संचालक उड़ा रहे हैं आबकारी नियमों की धज्जियां।
कोटद्वार। आबकारी विभाग कोटद्वार की घोर निष्क्रियता के चलते बाजार पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित विदेशी शराब की दुकान के संचालक आबकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां स्थित विदेशी शराब की दुकान खुलने और बंद होने का कोई निश्चित समय नहीं है। यह दुकान सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक आबकारी विभाग की शह पर खुली रहती है। यही नहीं, यहां कार्यरत सैल्स मेनों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर शराब बेचे जाने की भी शिकायतें मिलती रहती हैं। विरोध करने पर सैल्स मेनों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने की भी चर्चाएं हैं। कोटद्वार आबकारी विभाग की बात करें तो नगर के गली मौहल्लों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। शाम ढलते ही देशी शराब बेचने वालों के यहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। झूला पुल बस्ती में तो बार खुले हुए हैं। यहां विदेशी शराब कहां से आ रही है, इस पर आबकारी विभाग मौन साधे हुए है और न ही वह छापेमारी करता है। आमपड़ाव, कोड़िया और भाबर क्षेत्र में जगह जगह बिकने वाली विदेशी शराब कहां से लाकर बेची जा रही है, इसका कोई जवाब आबकारी विभाग के पास नहीं है। करीब एक-डेढ़ दशक पूर्व भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता में घटिया व जहरीली शराब पीने से बोकसा जनजाति के कई लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।