गोपेश्वर: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में साइबर सेल द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन, छात्राओं एवं अध्यापकों को साइबर अपराधों सम्बन्ध में किया गया जागरूक।

राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में साइबर सेल द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन, छात्राओं एवं अध्यापकों को साइबर अपराधों सम्बन्ध में किया गया जागरूक।

गोपेश्वर।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के सम्बन्ध चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है, तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोग जागरूक बनें इस उद्देश्य से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 30 जनवरी को साइबर सेल चमोली के कां0 चन्दन नागरकोटी व म0कां0 आरती नैनवाल द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज गोपेश्वर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में साइबर कार्यशाला का आयोजन कर छात्राओं एंव अध्यापकों को साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराधों से कैसे बचें, साइबर अपराध किस प्रकार घटित होते हैं, किस-किस माध्यम से कोई व्यक्ति साइबर अपराधों का शिकार हो सकता है, साइबर ठगी का शिकार होने पर क्या करें के साथ-साथ महिला सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की साइबर बुलिंग होने पर तत्काल परिजनों, अध्यापकों, पुलिस से सम्पर्क करने की सलाह दी गयी एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

इस दौरान ललित मोहन बिष्ट प्रधानाचार्य, राखी चौहान (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) व अन्य अध्यापकगण व छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *