विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा ली गयी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों गोष्ठी।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा ली गयी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों गोष्ठी।
गोपेश्वर।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आज दिनांक 18 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवसारत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके मौलिक अधिकारों एवं केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अल्प संख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा उनसे विचार विमर्श कर समस्यायें पूछी गयी, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देने हेतु अवगत कराया गया।
सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। गोष्ठी के उपरान्त समस्त थाना प्रभारियो द्वारा उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा अल्पसंख्यकों हेतु जन चेतना कार्यक्रम के संबंध में प्रकाशित पुस्तिका वितरित करते हुए गोष्ठी का समापन किया गया।