जोशीमठ में भी दिखा सरकार के विरोध में प्रदर्शन,कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।
जोशीमठ: जिस तरह आज पूरे पूरे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं द्वारा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया वही चमोली जनपद के जोशीमठ में भी विरोध देखने को मिला।
देहरादून गांधी पार्क में भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रोजगार नौजवानों पर सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज का जोशीमठ में कांग्रेस ने मुख्य चौराहे पर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता दिखाये और शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बच्चों को विश्वास दिलाये कि सरकार उनके भविष्य को लेकर गंभीर है और नकल माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम पवार नगर अध्यक्ष हरेंद्र राणा पूर्व अध्यक्ष रोहित परमार पूर्व बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल व्यापार संघ मंडल अध्यक्ष नेम सिंह भंडारी नरेंद्र भट्ट मोहन सिंह रावत यशपाल रजनीश कुमार मीणा डिमरी करण सिंह रावत लक्ष्मण बुटोला विधानसभा उपाध्यक्ष नीरज सा महेंद्र नंबूरी आदि मौजूद रहे
इधर करणप्रयाग में भी देहरादून में बेरोजगार युवाओ पर हुए लाठीचार्ज और पथराव के बाद नाराज कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है और पूरे तंत्र का दुरुपयोग कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार का इसी तरह का रवैया रहा तो भी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे इस दौरान सुनील पवार अनूप रावत मुकेश नेगी हर कृष्ण भक्त आदि मौजूद रहे