अच्छी ख़बर: गोल्डन गर्ल मानसी नेगी को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित।
अच्छी ख़बर: गोल्डन गर्ल मानसी के सम्मान में आयोजित किया गया कार्यक्रम, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित।
दशोली ब्लाक में आयोजित गोल्डन गर्ल मानसी नेगी के सम्मान समारोह की अध्यक्षता दशोली ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता देवी ने मानसी नेगी को शाल व स्मृति चिन्ह भेट कर समानित किया। इस अवसर पर दशोली ब्लाक के बीडीओ एसएस भण्डारी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिह कुवर,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। इससे पूर्व राइका अल्कापुरी की छात्राओ ने मानसी के सम्मान मे स्वागत गान प्रस्तुत किया।