जोशीमठ: संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड द्वारा किया गया जोशीमठ महाविद्यालय का निरीक्षण।*

*संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर ए एस उनियाल द्वारा किया गया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का निरीक्षण*

जोशीमठ।
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय के निरीक्षण हेतु पहुंचे *प्रोफेसर ए0 एस0 उनियाल संप्रति संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड सरकार* द्वारा महाविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया और 2 घंटे के अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों (नई शिक्षा नीति 2020, उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु एंटी ड्रग अभियान, मानव सेवा हेतु ई रक्त कोष अभियान, जागरूक मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता अभियान, निर्मल गंगा हेतु नमामि गंगे अभियान,) पर गहनता से अपने विचार रखें अपने 2 घंटे से अधिक के संबोधन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को SMART और WATCHFUL बनने का मूल मंत्र दिया जो इस प्रकार है S- सोशल वर्कर थिंकर एंड चेंजर M – मिराक्युलस (जादुई) A- अट्टरैक्टिव और अटेंटिव
R- रिसोर्सफुल T- टाइम बाउंड पंक्चुअल एंड ट्रुथफुल
W- वेल विसर A- एडजस्टमेंट और एडजेस्टेबल T- टेक्टफुल C- कोऑपरेटिव H-हैप्पीनेस F- फ्यूचरस U- अनस्टॉपेबल L- लर्नर ऑलवेज।


इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0डॉ0 विश्वनाथ खाली द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनंदन किया गया । समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन पंत विभाग प्रभारी संस्कृत विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक जी की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम आनंद, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी बंधु 50 से अधिक छात्र- छात्राएं उपस्थित रही । कमांडिंग ऑफिसर डॉ. राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एन सी सी के स्वयंसेवकों द्वारा अतिथि को सलामी और एसकॉर्ड किया गया। प्रो. उनियाल ने महाविद्यालय परिवार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की और कॉलेज के विकास के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *