बड़ी खबर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.11 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

बड़ी खबर: चमोली पुलिस ने किया ड्रग्स बेचने वालों पर वार, लाखों कीमत की 1.11 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

गोपेश्वर।
जनपद चमोली की तेजतर्रार युवा पुलिस अधीक्षक रेखा यादव “Drugs Free Devbhoomi-2025” मिशन को बखूबी अंजाम तक पहुंचा रही हैं, अवैध नशे का कारोबार कर युवा पीढी को नशे की चुंगल में धकेलने वालों के मंसूबों को वह लगातार विफल कर रही हैं। अवैध नशे के प्रचलन पर पूर्णतः रोकथाम हेतु उनके द्वारा चमोली पुलिस को सक्रिय कर रखा है। अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थराली की देखरेख में थाना थराली की टीम गठित करते हुए थराली व देवाल क्षेत्र में लगातार चैंकिग की गई चैकिंग के दौरान दिनांक 03/10/2023 को देवाल में इछोली गदेरे के समीप जयवीर राम पुत्र प्रेम राम ग्राम बलान पटवारी वृत जैन बिष्ट तहसील थराली जनपद चमोली उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत लगभग ₹ 1,00000 है बरामद की गयी।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना थराली में मु0अ0सं0 36/23 धारा 8/20 NDPS ACT तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 1500 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा बताया गया कि चमोली में अवैध नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा,नशे का काला कारोबार कर युवाओं को बर्बाद करने वालों के खिलाफ हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं।

नाम पता अभियुक्त- जयवीर राम पुत्र प्रेम राम पटवारी वृत जैन बिष्ट तहसील थराली जनपद चमोली उम्र 22वर्ष

बरामद माल- 01 किलो 11ग्राम अवैध चरस अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 1,00000 रु0

पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत थाना थराली
2. चौकी प्रभारी उ0नि0 विनोद रावत चौकी देवाल
3. हे0कां0 दिगंबर रावत
4. कां0 राजेश
5. कां0 कृष्णा भंडारी
6. कां0 राजेंद्र रावत एसओजी
7. होमगार्ड राकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *