चमोली: 48 परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास के लिए 96 लाख की धनराशि हुई स्वीकृत।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की हुई बैठक।
48 परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास के लिए 96 लाख की धनराशि हुई स्वीकृत, प्रथम क़िस्त 2 लाख प्रति परिवार।
चमोली।
जनपद में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के आपदा प्रभावित 48 परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रथम किस्त के रूप में दो लाख प्रति परिवार की दर से 96 लाख धनराशि जारी करने की स्वीकृत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने संबधित एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार के पुनर्वास वाले स्थानों पर बिजली, पानी, कनेक्टिविटी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाए।
विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु जिन 48 परिवारों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है, उसमें तहसील नंदानगर (घाट) के अंतर्गत कनोल गांव के 31 परिवार, तहसील कर्णप्रयाग के अंतर्गत ग्वाड गांव के 03 परिवार और तहसील थराली के अंतर्गत बेडगांव के 05, सूना गांव के कुल्याडी तोक से 03 और बैनोली गांव के 0़6 परिवार शामिल है। इन सभी परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रति परिवार 4.25 लाख की धनराशि दी जाएगी। जिसमें 4 लाख भवन निर्माण, 10 हजार विस्थापन भत्ता तथा 15 हजार गौशाला निर्माण के लिए दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने पहली किस्त के रूप में प्रति परिवार 2 लाख की धनराशि जारी करने की स्वीकृत प्रदान कर दी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि तहसीलों से 48 परिवारों के विस्थापन हेतु प्रस्ताव मिले थे। प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु अभी शासन से एक करोड़ की धनराशि मिली है। जिसके सापेक्ष प्रत्येक परिवार को दो लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में जारी की जाएगी।