अच्छी ख़बर: शिक्षक भूपेंद्र पाल को मिला देवभूमि लोक सम्मान-2023।

अच्छी ख़बर: शिक्षक भूपेंद्र पाल को मिला देवभूमि लोक सम्मान-2023।

देवाल ब्लॉक के राइका मेलखेत में गणित विषय में सहायक अध्यापक पद पर 12 वर्षो से दे रहे अपनी सेवाएं।

देवाल/चमोली।
जनपद चमोली के दूरस्थ विकास खण्ड देवाल के राजकीय इंटर कॉलेज मेलखेत में भूपेंद्र सिंह पाल गणित के अध्यापक के रूप में कार्यरत है। पिछले 12 वर्षो से वह इस विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे है। विद्यालय के हितों में अग्रणीय योगदान हेतु दिल्ली के मंडी हाऊस एल टी जी ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। हिमाद्री फिल्म की और से सेंकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया जिनका राज्य के हित और देव भूमि उत्तराखण्ड के कार्यो में योगदान रहा। हर वर्ष की तरह भी इस बार भी जोर शोर से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एशियन स्कुल ऑफ एकेडमी के संस्थापक श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर श्री वीरेन्द्रनंद महाराज जी थे।सभी मुख्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थित प्रार्थनीय रही।


कार्यक्रम में देवभूमि केकलाकारों के द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई, साथ ही लोक गायक दर्शन, और राकेश बाबू के गीतों से कार्यक्रम में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हुआ। हिमाद्री फिल्म के निर्माता श्री प्रकाश मिश्रा और निलमा मिश्रा के द्वारा सभी सम्मानित हस्तियों को बधाइयाँ प्रेषित की। सभी को गौरवान्वित और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed