जिला प्रशासन द्वारा किया गया “अस्पताल जनता के द्वार” शिविर का आयोजन, 694 लोग हुए लाभान्वित।


कर्णप्रयाग: स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘अस्पताल जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत वृहस्पतिवार को विकासखण्ड कर्णप्रयाग के दूरस्थ गांव जस्यारा में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया जिसमें 694 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 08 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।

स्वास्थ्य शिविर में किमोली, बाण, सोली, नौसारी, कंडारा, खत्याडी, कुनेथ, कनखुल, फ्लोटा, ग्वाड़ आदि गांवों से पहुॅचे लोगों ने लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में 105 हड्डी रोगी, 45 ईएनटी, 95 आंख, 37 महिला रोग, 07 दंत रोग, 23 रक्त जांच, 305 सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष विंग के द्वारा 95, होमोपैथी के द्वारा 102 लोगो को दवा वितरण की गई।

शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आवेदन पत्र वितरित किए गए।

शिविर में एसीएमओ डा.वीपी सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डा.अमित जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, ईएनटी सर्जन डा. शिखा भट्ट, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.अंकित भट्ट, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed