बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पूर्व की प्रक्रिया आरंभ। पवित्र गाडू घड़ा ( तेल कलश ) यात्रा का शुभारंभ हुआ। बसंत पंचमी को टिहरी राजदरबार में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी ।
गोपेश्वर।
बदरीनाथ के कपाट खुलने से पूर्व परंपरा अनुसार गाडू घड़ा ( तेल कलश ) सोमवार को जोशीमठ नृसिंह मन्दिर से पाण्डुकेश्वर योग बदरी मन्दिर में पहुंचा । योग बदरी मन्दिर में पूजन के बाद गाडू घड़ा नृसिंह मन्दिर से डिमर जायेगा। 26 जनवरी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री बदरीनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित होगी ।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पूर्व परम्परानुसार गाडू घड़ा नृसिंह मन्दिर से योग बदरी मन्दिर पांडुकेश्वर में गाडू घड़ा पहुंचा। मंगलवार को योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में भगवान उद्धव कुबेर के मंदिर में गाडू घड़ा पूजन किया जायेगा।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा गत वर्ष चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में यात्री पहुंचे थे। बी के टी सी के अध्यक्ष ने कहा इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंचेंगे।