महाविद्यालय गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस।
अच्छी ख़बर: महाविद्यालय गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया।
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के सभागार में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोकतंत्र और सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित प्रतियोगिता और कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की प्रवृत्तियां परिवार में भी होनी चाहिए और लोकतंत्र सहयोग से चलता है।
विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा से श्रीमती सिमरनजीत कौर ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने को प्रेरित किया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस के लिए क्विज के प्रश्नों के सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित किया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी।
भाषण प्रतियोगिता में सीमा, स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में एसजीआरआर की दृष्टि गैरोला, जूनियर वर्ग में पीस पब्लिक स्कूल की अनुमिता, पोस्टर स्लोगन में सीनियर वर्ग में कृतिका नेगी, जूनियर वर्ग में रितिका सैलानी, क्विज सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में अटल आदर्श जीआईसी गोपेश्वर ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर जीआईसी गोपेश्वर के विधिक साक्षरता क्लब ने सराहनीय नाटक प्रस्तुत किया गया जो सड़क सुरक्षा की थीम पर आधारित रहा। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो केएस नेगी ने सभी को लोकतंत्र के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी और आगंतुक छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ जेएमएस नेगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। मंच संचालन डॉ मनीष मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।