बदरीनाथ: पुनर्निर्माण प्रभावितों को मिले चार गुना मुआवजा : गणेश गोदियाल
बदरीनाथ: पुनर्निर्माण प्रभावितों को चार गुना मुआवजा दे सरकार: गणेश गोदियाल।
चमोली।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निमाण से प्रभावित हक-हकूधारियों सरकार को सर्वेक्षण रिपोर्ट के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों से बातचीत कर मांगों को जायज बताया। और कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी नहीं है। लेकिन बदरीनाथ में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित स्थानीय लोग व हक-हकूधारियों के हितों का सरकार को ध्यान रखना होगा। साथ ही उन्होंने सरकार से प्रभावित भवन व भूमि स्वामियों को बाजार भाव से चार गुना मुआवजा दिये जाने की बात कही। बदरीनाथ धाम से लौटकर जोशीमठ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार आपदा और आपदा प्रभावितों को लेकर संवेदनशील नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण जोशीमठ नगर है। कहा आपदा के कई माह गुजर जाने के बाद भी सरकार ने नगर की सर्वेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की है।
सार्वजनिक कर पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसे में जब भी सरकार पर ऐसे आरोप लगाए जाते हैं तो सरकार की ओर से मेरी जांच करने की बात कही जाती है। उन्होंने सरकार को उनकी और सरकार के मंत्रियों की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। कहा कि वे हर जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में सोने के पीतल हो जाने की बात पर सरकार और संस्थान की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये।