चमोली: रक्षाबंधन पर्व पर खोले गए आदित्य मन्दिर के कपाट, ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर गांव की खुशहाली की कामना की।
चमोली: रक्षाबंधन पर्व पर खोले गए आदित्य मन्दिर के कपाट, ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर गांव की खुशहाली की कामना की।
गोपेश्वर। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गाड़ी गांव के नेवा तोक में आदित्य मंदिर के कपाट खोले गये। प्रत्येक वर्ष केवल रक्षाबंधन पर्व पर ही भगवान आदित्य देवता के ग्रामीणों द्वारा कपाट खोले जाते हैं, हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रामीणों ने भगवान के लिये दूध, घी, ककड़ी, मुग़री, चूड़ा हलुआ, खीर प्रशाद का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर गांव की खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में हिम्मत सिंह व विक्रम सिंह के द्वारा पीपल व बट के पौध का रोपण किया गया। साथ ही पेड़ का समय-समय पर देख भाल करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर तान सिंह, गोविंद सिंह, तारेंद्र सिंह, सुजान सिंह, योगम्बर सिंह, भरत सिंह, हरेद्र सिंह, राकेश सिंह, पवित्रा देवी, देवकी देवी आदि मौजूद थे।