चमोली जनपद के नन्दानगर(घाट) में पुलिस ने लगाई चौपाल, जनमानस से मांगे बेहतर कानून व्यवस्था हेतु सुझाव।


चमोली। नन्दानगर(घाट) में जनपद पुलिस ने लगायी जन-चौपाल।

आज दिनांक 06/02/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह द्वारा नन्दानगर(घाट) में जन चौपाल का आयोजन किया जिसमें पुलिस उपाधीक्षक के साथ नवनियुक्त थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने भागीदारी की। इस जन चौपाल के क्षेत्र के बीडीसी मेम्बर,जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान,व्यापार मंडल के सदस्य,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने भी भागीदारी की।

जनप्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक महोदय का स्वागत करते हुए क्षेत्र में थाना खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया और यह उम्मीद जताई कि उत्तराखण्ड पुलिस के मित्र के स्लोगन को नन्दानगर पुलिस चरितार्थ करेगी। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकताओं को अवगत कराते हुए क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था तथा जन सामान्य से सामंजस्य की दृष्टि से सुझाव आमंत्रित किए।

इस पर व्यापार मंडल के महामंत्री श्री प्रदीप सिंह,श्री शम्भू प्रसाद पांडे सामाजिक कार्यकर्ता,रघुवीर सिंह टैक्सी यूनियन, भरत सिंह रावत व्यापार मंडल द्वारा सुझाव देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सड़क संकरी होने के कारण जाम एक मुख्य समस्या है इसलिए यातायात पुलिस की बेहतर व्यवस्था की जाए साथ ही क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य के मजदूर या नए किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही की जाए और चूकिं यह क्षेत्र अभी-अभी पुलिस क्षेत्र में शामिल हुआ है तो पुलिस की मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए इसको क्रमवार दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इस प्रकार के चौपाल के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि जनता पुलिस की कार्यशैली से परिचित हो सके। इस पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार को पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने निर्देशित किया कि वह क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन,अतिक्रमण तथा क्षेत्र में प्रभावी सत्यापन कार्यक्रम को प्रारम्भ करें साथ ही क्रमवार अलग-अलग ग्राम पंचायतो में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करे।कुल मिलाकर आज के इस जन चौपाल कार्यक्रम को क्षेत्र की जनता द्वारा ऐतिहासिक बताया और यह भरोसा जताया कि भविष्य में एक आदर्श पुलिस व जनता के समन्वय के लिए नन्दानगर(घाट) जाना जायेगा। चौपाल के समापन पर पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया गया कि नन्दानगर क्षेत्र में आदर्श पुलिस व्यवस्था स्थापित की जाएगी जिसका मूल कम्युनिटी पुलिसिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed