यहाँ हुआ हादसा, मजदूर घायल।
जोशीमठ। आपदा क्षेत्र जोशीमठ में माउंट व्यू व मलारी इन होटल को तोड़ते समय एक मजदूर गिर गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
बीते दिनों जोशीमठ में जब भू धंसाव की घटना सामने आए उस दौरान होटल मलारी इन और माउंट व्यू एक दूसरे से सट गए। दोनो होटल आने वाले समय मे बड़ा खतरा बन सकते थे लिहाजा प्रशासन द्वारा दोनों को तोड़ने का निर्णय लिया गया। अब तक तीन फ्लोर तोड़े जा चुके है। इसी क्रम में आज एक मजदूर अचानक नीचे गिर पड़ा