11 दिन बाद भी नही पहुँचा प्रशासन, ग्रामीणों ने दिखाया आइना, श्रमदान कर बनाया पुल।

आपदा के 11 दिन बाद भी नही पहुँचा प्रशासन, ग्रामीणों ने दिखाया आइना, श्रमदान कर बनाया पुल।
चमोली। बीते 13 अगस्त की रात्रि को हुई अतिवृष्टि निजमुला घाटी के गाड़ी गांव के समीप गधेरे पर बने आरसीसी पैदल पुलिया के छतिग्रस्त होकर बह गई थी। जिससे धार, ग्वाड़, नेवा, आगरा तोक के लोगो का आवागमन ठप हो गया था। ग्रामीणों को मीलों अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी प्राथमिक विद्यालय गाड़ी के बच्चों को उठानी पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आज अपने संसाधनों व श्रमदान कर लकड़ी की बलियां डालकर अस्थायी पुलिया व पैदल रास्ते का निर्माण किया। ताकि इन तोको के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में सुविधा हो सके। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से यहां पर आरसीसी पुलिया का निर्माण किये जाने की मांग की है।
इस मौके पर नेत्र सिंह, नन्दन सिंह, विक्रम सिंह, हरेद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, ताजवर सिंह, अब्बल सिंह, अनसूया, प्रकाश सिंह सहित महिलाएं शामिल थी।