हादसों को न्यौता दे रही कुहेड मथरपाल सड़क, विभाग आपदा मद में प्रस्तावों की स्वकृति का कर रहा इंतजार

चमोली: दशोली ब्लॉक के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली प्रधामंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत संचालित कुहेड मथरपाल सड़क की बदहाल स्थिति हादसों को न्यौता दे रही। बरसात के बाद से क्षतिग्रस्त स्थलों ओर कोई कार्य न किये जाने से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।

कुहेड मथरपाल सड़क गरमथा
तो क के पास छतिग्रस्त है जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों को भी ग्रामीणों द्वारा लिखित ओर मौखिक रूप से अवगत करवाया गया लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि सुरेन्द्र रावत (अंशु) ने बताया कि बरसात के दौरान सड़क पर भारी मलबा ओर भूस्खलन हो गया था जिसके बाद विभाग ने मशीन भेजकर केवल सड़क को वाहन चलने लायक वैकल्पिक ब्यवस्था तो कर दी लेकिन जिस तरह से गरमथा टोक में सड़क की स्थिति है वह किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है, सड़क से मेड ठेली, भोरा बेडुला, भौंती, धरकोट, मथरपाल, भटिंगयला ओर सरतोली गांव के सैकड़ो ग्रामीण आवाजाही करते हैं विभाग द्वारा समस्या को हल्के में लिया जा रहा जिस कारण से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
वही सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई आशीष चौहान ने बताया कि सड़क पर बरसात में भारी नुकसान हुवा जगह जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके प्रस्ताव आपदा में दिए गये हैं और वैकल्पिक ब्यवस्था के लिए 2 दिनों के अंतर्गत मौके पर मशीन भेज दी जाएगी स्थायी समाधान के लिए आपदा से प्रस्ताव पास होकर आने का इंतजार किया जा रहा है।
इस मौके पर सोहन रावत, छेत्रपनचायत सदस्य राहुल रावत बलवीर रावत, विवेक रावत, जसपाल रावत, परदीप सिंह, मुकेश रावत आदि मौजुड़ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed