चमोली में बारिश का कहर, पीपलकोटी, मायापुर और सैंजी गांव में बादल फटने से हुआ नुकसान।

बदलता गढ़वाल: चमोली में आफत बन के बरसी बारिश, पीपलकोटी, मायापुर और सैंजी गांव में बादल फटने से हुआ नुकसान।
चमोली। जनपद में देर रात से हो रही तेज मूसलाधार बारिश ने तांडव मचाया है। आफत बन के बरसी बारिश से पीपलकोटी, मायापुर, और सैंजी काम मे देर रात बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। पीपलकोटी और मायापुर में बादल फटने से लोगो के घरों में मलबा घुस गया है। साथ ही कृषि भूमि पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
दूसरी तरफ नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर क्षेत्र में भी बदल फटने से कई घर मलबे की चपेट में आ गए है। और कई। वाहनो के भी मलबे में दबने की सूचना प्राप्त हुई है।
वहीं निजमुला वैली के सैंजी गांव में भी बादल फटने से आधे से अधिक कृषि भूमि नष्ट हो गई है। गाँव वालों ने बताया कि उनकी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान हुआ है।