एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कर्णप्रयाग। एटीएमकार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनाँक 02-02-2023 को वादिनी श्रीमती प्रमिला देवी पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी ग्राम माठा पो० परसाई गौचर तहसील कर्णप्रयाग जनपद चमोली ने तहरीर दी कि अज्ञात अभियुक्त दवारा धोखे से पीएनबी कर्णप्रयाग एटीएम नियर मेन बाजार कर्णप्रयाग में मेरा एटीएम कार्ड बदलकर मेरे खाते से 61,085/- रुपये निकाल दिये गये हैं। मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री परमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। महोदय के आदेश के अनुपालन में कोतवाली कर्णप्रयाग पर वादिनी श्रीमती प्रमिला देवी उपरोक्त की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 07/23 धारा 420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री अंकित कुमार महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी/तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरगारसी-पतारसी करते हुये सीसीटीवी फुटेज की मदद से दौराने वाहन चैकिंग दिनाँक 02-02-2023 सोनला के पास मुख्य सड़क मार्ग पर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों
क्रमशः 1- गौरव शर्मा उर्फ सागर पुत्र स्व० श्री सूरज शर्मा निवासी सन 154711 वेस्ट रोहतास नगर शहादरा, थाना शहादरा दिल्ली उम्र- 37 वर्ष लगभग
2- राहुल राजपूत पुत्र स्व० श्री दर्शन लाल निवासी म0न0 1546 विजयपार्क थाना मौजपुर उत्तर दिल्ली उम 28 वर्ष लगभग को गिरफ्तार कर अभियोग से सम्बन्धित धनराशि से क्रय किये गये 02 जैकेट 02 पावर बैंक 02 ब्लूटूथ HDFC बैंक के खाता सं0 50100363598311 में रू0 25,000/- भेजे जाने की रसीद तथा रू0 4,800/- नगद एवं घटना में प्रयुक्त की गयी स्कूटी संख्या यू0के0-07 टीबी-9108 बरामद की गयी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्तगण

1- गौरव शर्मा उर्फ सागर पुत्र स्व0 श्री सूरज शर्मा निवासी म0न0 1547/1 वेस्ट रोहतास नगर शहादरा थाना शहादरा दिल्ली उम्र-37 वर्ष लगभग ।
2- राहून राजपूत पुत्र स्व0 श्री दर्शन लाल निवासी म0न0 1546 विजयपार्क थाना मौजपुर उत्तर दिल्ली उम्र 28 वर्ष लगभग।

बरामद माल-

अभियोग से सम्बन्धित धनराशि से क्रय किये गये 02 जैकेट 02 पावर बैंक 02 ब्लूटूथ HDFC बैंक के खाता सं0 50100363598311 में रू0 25,000/- भेजे जाने की रसीद तथा 4,800/- नगद एंव घटना में प्रयुक्त की गयी स्कूटी संख्या यू0के0-07 टीबी-91081

पुलिस टीम-

1- उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुंसाई प्रभारी पुलिस चौकी गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग ।
2- हे0का0 102 ना० पु० दीवान सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
3- हे0का0 77 ना० पु० देवेन्द्र सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
4- का0 260 ना० पु० संतोष सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
5- का0 चंदन नगरकोटी(सर्विलांस शाखा)
6- का0 राजेन्द्र (सर्विलांस शाखा)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed