मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चरण पादुका गोथल समिति ने किया पौध रोपण।
बदलता गढ़वाल। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत चरण पादुका गोथल समिति ने किया पौध रोपण।
गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चरण पादुका गोथल समिति का डाली लगोला जीवन बचोला के तहत बदरीनाथ वन प्रभाग, नगर पालिका व 1 यूके बटालियन एनसीसी कैडिटस द्वारा वृहद स्तर पर वन पंचायत गोपेश्वर में पौधरोपण किया गया। समिति के संरक्षक सुधीर तिवारी ने कहा कि डाली लगोला जीवन बचोला, मेरी माटी मेरा देश व हरेल पर्व के परिपेक्ष में वन पंचायत गोपेश्वर गांव में विभिन प्रकार के फलदार पौध का रोपण किया गया।
इस मौके पर बदरीनाथ वन प्रभाग डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सुनील पुंडीर, सौरभ थपलियाल, कुलदीप करासी, संदपी पटवाल आदि मौजूद थे।